Other Facilities

 

चरित्र प्रमाण पत्र/स्थानान्तरण प्रमाण पत्र/माईग्रेशन प्रमाण पत्र

स्थानात्तरण प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए विभिन्न विभागों से अदेयता प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना विद्यार्थी का दायित्व होगा ।
स्थानान्तरण प्रमाण पत्र की दितीय प्रतिलिप प्राप्त करने के लिए एक नोटरी देना अनिवार्य है । प्रत्येक प्रमाण-पत्र के लिए 100 रुपये शुल्क कार्यालय में जमा करना होगा ।
माइग्रेशन प्रमाण पत्र विश्वविद्यालय द्वारा दिया जाता है इस हेतु प्रपत्र इंदु प्रकाश शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान से प्राप्त करके प्राचार्य से अग्रसारित करा कर विश्विद्यालय में जमा करना होगा ।
जिस तिथि को प्रमाण की आवश्यकता हो उस तिथि से कम से कम तीन दिन पूर्व आवेदन करना अनिवार्य है ।

विश्वविद्यालय परीक्षा आवेदन पत्र

परीक्षा आवेदन कैसे करे ?
सभी छात्र परीक्षा आवेदन फार्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर स्वयं भरकर दो प्रति इंदु प्रकाश शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान के कार्यालय में विश्वविद्यालय परीक्षा शुल्क के साथ जमा करेंगे। आवेदन करना छात्र / छात्रा की अपनी जिमेदारी होगी, जिसके लिए इंदु प्रकाश शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान उत्तरदायी नही होगा ।
नोट : उक्त आवेदन एवं शुल्क विश्वविद्यालय की सूचना के अनुसार होगा ।

Courses

IPSPS offers the most trending courses to prepare students for the industry.