छात्र/छात्राओं को श्रम के महत्व से अवगत कराने एवं अनुशासन की निपुणता लाने हेतु इंदु प्रकाश शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान से राष्ट्रीय सेवा योजना की दो इकाई स्वीकृति है। प्रत्येक इकाई हेतु सदस्य संख्या 100 निर्धारित है । इस योजना में सम्मिलित होने की इच्छा रखने वाले छात्र/छात्राओं को सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी से सम्पर्क करके योजना की सदस्यता प्राप्त करनी चाहिए । दो वर्षों की अविच्छिनन सदस्यता एवम् प्रति वर्ष 120 घंटे कार्य तथा 7 दिवसीय विशेष शिविर में भाग लिए विद्यार्थियों ही प्रमाण-पत्र दिया जाता है जिसके आधार पर उन्हें अग्रिम कक्षाओं में प्रवेश हेतु वेटेज प्राप्त होता है । इंदु प्रकाश शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान के निर्देशानुसार छात्र/छात्रा भाग लेते हैं।
इंदु प्रकाश शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान में एक रोवर्स / रेंजर्स दल का गठन किया जाता है । जिसमें कुल 50 छात्रों की प्रतिभागिता निर्धारित है । इसमें प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी इंदु प्रकाश शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश के बाद रोवर्स लीडर से प्राप्त कर सकते हैं जो चयन प्रक्रिया के बाद होगा ।